Uttarakhand – विजिलेंस विभाग में जल्द 103 नए पद सृजित किए जायेंगे – सीएम धामी

0

Uttarakhand

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य सचिवालय में आगामी 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक चलने वाले सतर्कता सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सतर्कता विभाग (Vigilance Department) में जल्द ही 103 नए पद सृजित किए जायेंगे। सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिए सर्विलांस व तकनीकि विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जायेगा।

वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सतर्कता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने विजिलेंस विभाग को निर्देशित किया कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए की गई कार्रवाई के लिए विजिलेंस विभाग मुख्यमंत्री को महीने में दो बार अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।  भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए सभी विभागीय सचिवों द्वारा अपने विभागों की नियमित मॉनेटरिंग की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed