*खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा शुरूर* *सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 20 पियक्कड़ों को दून पुलिस ने दबोचा*

0

देहरादून

 

 

*खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा शुरूर*

 

*सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 20 पियक्कड़ों को दून पुलिस ने दबोचा*

 

*मालदेवता, सोडा सरोली, थानों रोड आदि क्षेत्रों में नदी में तथा सड़क किनारे खुले में शराब पीने व हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही*

 

*42 व्यक्तियों का किया चालान, वसूला 11,250/- रूपये का जुर्माना,*

 

*09 वाहनों को MV Act में किया सीज़*

 

*सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त, कार्रवाई रहेगी जारी :- एसएसपी देहरादून*

 

*थाना रायपुर*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थान में शराब पीने, हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

 

उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10/02/2024 को थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में मालदेवता व सोडा सरोली थानो रोड में सड़क किनारे व सोंग नदी में सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने व उपद्रव करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु 02 पुलिस टीमें गठित की गई।

 

गठित पुलिस टीमो द्वारा मालदेवता व सोडा सरोली व थानों रोड मे सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल ढाबा व सोंग नदी व सड़क किनारे अभियान चलाकर कर प्रभावी चेकिंग की गई। चेकिंग दौरान सोंग नदी व सड़क किनारे खुले मे शराब पीने वाले व शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये 20 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 42 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट मे चालान कर उनसे 11,250/- रूपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही मौके से 09 वाहनों को MV Act में सीज़ किया गया। सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई, जिन्हें भविष्य में दोबारा ऐसा करते हुए पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की गई। अभियान लगातार जारी है।

 

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर

2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी

3- उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी मालदेवता

4- हेड कांस्टेबल अखिलेश

5- कांस्टेबल जमाल

6- कांस्टेबल प्रेम पवार

7- कांस्टेबल दिनेश

8- महिला कांस्टेबल शोभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed