देर रात देहरादून पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़… 10000 का इनामी बदमाश हुआ घायल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून*

 

*बेजुबानों के लिए भी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दून पुलिस*

 

*देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 10000 का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार*

 

*मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद*

 

 

*चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया सिंहनीवाला मैं चेकिंग के* *दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा है*

*सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया है*

*शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच*

*मुठभेड़ मैं बदमाश घायल*

 

*एसएसपी घटनास्थल पहुंचे,लिया घटनास्थल का जायजा*

 

*घटना के दृष्टिगत जनपद की सीमाएं रही सील शहर में सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी*

 

*घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर लाया गया*

 

 

*मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना प्रेमनगर का 10000 का इनामी बदमाश है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित है जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर मु०अ०सं० 158/2024 धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 पंजीकृत है।*

 

*घायल/10000 के इनामी बदमाश का नाम पता:-*

 

*युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार*

 

*बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही *बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों में रहा है लिप्त*

*एसएसपी द्वारा चिकित्सालय पहुंचकर बदमाश के बारे मैं जानकारी ली गई*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed