बड़ी खबर :- देहरादून पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल , मौके पहुंचे एसएसपी हथियारबंद बदमाशों के हौसले हुए पस्त

0
IMG-20240204-WA0013.jpg

विकास नगर क्षेत्र में 03 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया गया, जिनमें से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष 02 अभियुक्तों की तलाश हेतु जनपद के सभी नाकों/ बैरियरो पर सघन चेकिंग की जा रही है।

 

*सभी नाके चेकपोस्ट सील*

 

सहारनपुर के बड़े बदमाश होने की सूचना प्राप्त होने पर ssp ने* *टीम को लगाया घेराबंदी में*, *खुद मौके पर रवाना*

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून स्वयं घटना स्थल को रवाना हो गए है। साथ ही सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र में संधिक्तो की तलाश व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए है। साथ ही स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए यदि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी*आसन बैराज पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़*

*एक बदमाश मुठभेड़ में घायल दूसरा फरार , आसपास के क्षेत्र में लगातार कांबिंग जारी सारे क्षेत्राधिकार व थानाअध्यक्ष लगातार कांबिंग करते हुए , घायल बदमाश के दो गोली लगी उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया जा रहा है*

*एसएसपी देहरादून स्वयं मौके पर मौजूद*

सहारनपुर से wanted गिरोह चल रहा

वहा की पुलिस एसओजी विकासनगर पहुची

*दूसरा फरार बदमाश भी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल, घायल बदमाश के लगी एक गोली , उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया जा रहा है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed