भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान ने किया मेयर पद के लिए दावेदारी….. मेयर पद के लिए प्रमुख दावेदारों में देखे जा रहे है पृथ्वी राज चौहान

0

भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान ने की मेयर पद के लिए दावेदारी। सौंपा आवेदन पत्र

 

देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान ने आगामी निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए दावेदारी की है। इस दौरान पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि, अगर भारतीय जनता पार्टी उनको टिकट सौंपती है तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरकर जीत हासिल करेंगे।

 

बता दें कि, टिकट की दावेदारी से पहले पृथ्वीराज चौहान ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर निकाय चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी बनाए जाने हेतु संगठन मंत्री अजय कुमार से भेंट की। इससे पहले भी वह भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में आवेदन कर चुके है।

 

आज गुरुवार को पृथ्वीराज अपने कार्यकर्ताओं साथ महानगर कार्यालय पहुंचे। अगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के लिए पर्यवेक्षक संजय गुप्ता एवं विधायक पुरोला दुर्गेश लाल के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके साथ शहर के सभी वर्गों के लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed