भूकुंड भैरव मंदिर केदारनाथ में चोरी करने का वीडियो वायरल …तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी मंदिरों में हो रहे है अनैतिक कार्य
भूकुंड भैरव मंदिर केदारनाथ में चोरी करने का वीडियो वायरल
केदारनाथ :- केदारनाथ धाम के रक्षक भगवान भूकुंड भैरव मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
जिसको लेकर तीर्थपुरोहितों , पंच पंडा समिति रुद्रपुर ने खासी नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि मंदिर में इस प्रकार का अनैतिक कार्य किया जा रहा है, साथ ही वह व्यक्ति जूते लेकर पाषाण मूर्तियों को स्पर्श कर रहा हे। उन्होंने सुरक्षा को लेकर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि पौराणिक परंपरा से छेड़छाड़ हो रहा है, शीतकाल में बाबा के कपाट बंद होते ही वहां कोई भी इंसान नहीं रहते थे, लेकिन अब वहां, पुनः निर्माण कार्यों की लेबर बारह माह है।
वहीं सोनप्रयाग पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर व्यक्ति की ढूंढखोज शुरू कर दी है।