राज्य कर विभाग ने 12 फर्मों की 12 करोड़ की पकड़ी चोरी
राज्य कर विभाग ने बिटुमिन व फ्यूल ऑयल का व्यवसाय करने वाली 12 फार्मो की 12 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी है आपको बता दें कि 16 टीमों ने एक फार्मो के 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा वहीं छापे के दौरान ही फार्मूले 1.13 करोड़ का जीएसटी जमा भी कर दिया । आयुक्त राज्य कर के निर्देश पर देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार रुड़की काशीपुर हल्द्वानी और रुद्रपुर स्थित फार्मो पर छापेमारी हुई फार्मो की ओर से उत्तराखंड से बाहर स्थित धर्म के बिलों की आड़ में बोगस आईटीसी का लाभ लेकर जीएसटी डेटा को समायोजित किया जा रहा था इन फार्मो की ओर से अपने व्यापार से संबंधित फर्जी सव्यवहारो को छिपाने के लिए बिल टू शिप टू मॉड्यूल का सहारा लिया जा रहा था । फर्मों के ई वे बिल में प्रयुक्त वाहनों की जांच में पाया गया की वे बिल को तिथियों के दौरान इसमें प्रदर्शित स्थलों के मार्ग पर टोल प्लाजा पार नहीं कर रहे थे । या ई – वे बिल बनाने की तिथियों के दौरान किसी अन्य स्थल के टोल प्लाजा को पार कर रहे थे ।