रिलायंस ज्वेलरी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक और मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ….. जैल से संचालित करता था पूरे गैंग को
देहरादून पुलिस लगातार रिलायंस ज्वैलरी में हुई डकैती को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस ने पहले तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था वही देहरादून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें से रिलायंस ज्वेलरी स्टोर डकैती का मास्टरमाइंड शशांक को देहरादून पुलिस ने पटना जिले मे बेयूर थाना एरिया से रात्री में गिरफ्तार कर लिया है । आपको बता दें कि यहां आरोपी जेल में बंद था और जेल से ही पूरे गैंग को संचालित करता था ।
हालांकि अभी भी एक और आरोपी फरार चल रहा है जिसकी खोजबीन में पुलिस ड्यूटी हुई है…. आपको बता दें कि 9 नवंबर 2023 को देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप में सुबह करीब 10:00 बजे पांच बदमाशों द्वारा बंदूक की नोक पर और कर्मचारियों को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया था इसके बाद देहरादून पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगातार जुटी हुई थी हालांकि खास बात यह है कि अभी तक पुलिस को आरोपियों से माल बरामद नहीं कर पाई है जो कि अभी भी चुनौती बनी हुई है ।