विभागीय महिला के उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप के मामले में IFS अधिकारी पर हुई कार्रवाई अधिकारी पर हुई कार्यवाही
देहरादून
पर्यावरण कंट्रोल बोर्ड से हटाए गए सुशांत पटनायक !!
सदस्य सचिव पद पर थे तैनात !!
प्रमुख सचिव वन ने आदेश जारी कर IFS अधिकारी सुशांत पटनायक को वन मुख्यालय किया अटैच !!
बता दें कि आज ही एक प्रकरण में एक IFS अधिकारी पर विभागीय महिला (जूनियर रिसर्च फेलो) ने लगाए थे छेड़छाड़ व उत्पीड़न के आरोप !!
आज जारी हुए आदेश के बाद प्रकरण पर से तस्वीर साफ हो गयी है।