*संदिग्ध का पीछा करती पुलिस पर संदिग्ध ने झोंके फायर, जवाबी कार्यवाही में पैर में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती*
*संदिग्ध का पीछा करती पुलिस पर संदिग्ध ने झोंके फायर, जवाबी कार्यवाही में पैर में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती*
देहरादून-: थाना रानीपोखरी टीम द्वारा आज भोगपुर थानों रोड पर चलाये जा रहे एक चेकिंग अभियान में बिन नंबर प्लेट एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारे करने पर संदिग्ध पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बाइक सवार के फरार होने की सूचना पर थाना व एसओजी की टीम उसका पीछा करने पहुँची तो उसने पुलिस टीम पर एक के बाद एक कई फायर झोंक दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध के पैर मव गोली लगी है। घायल संदिग्ध को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी हुई है कि आज शनिवार शाम को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा भोगपुर-थानों रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देहरादून की तरफ से बिन नंबर की एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी,तो पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो उसके द्वारा बाइक रोकने के बजाय बाइक को वापिस भोगपुर-थानों वाली रोड की तरफ भगा ली। उक्त संदिग्ध बाइक सवार द्वारा फरार होने पर चेकिंग पुलिस टीम द्वारा तुरंत कंट्रोल रूम के माध्यम से बाइक सवार की जानकारी सभी जगह सर्कुलेट की।
संदिग्ध बाइक सवार की सूचना पर रानीपोखरी थाना की अतिरिक्त टीम व एसओजी ग्रामीण की टीम द्वारा तुरंत बाइक सवार को पकड़ने भोगपुर रोड की तरफ जाया गया। इस बीच उक्त संदिग्ध बाइक सवार द्वारा पुलिस को अपने पीछे आते देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उक्त बाइक सवार द्वारा इस बीच सड़क किनारे लगे जंगलों में पेड़ के पीछे छिपकर पुलिस पर लगातार कई राउंड फायर किए गए।
इस बीच पुलिस टीम द्वारा भी उक्त संदिग्ध पर जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई,जिसमें उक्त व्यक्ति के पैर में गोली लगी है।
पुलिस टीम द्वारा तुरंत उक्त व्यक्ति को दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा उक्त घायल संदिग्ध व्यक्ति को जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रानीपोखरी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस कप्तान अजय सिंह को मामले की जानकारी दी गयी है,जिसके बाद वह भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए है।