सरस मेले में कुलानंद घनसाला की टीम ने किया रामलीला का मंचन ….. मंचन को देखकर दर्शन हुए भाव विभोर
हर साल की भांति इस साल भी देहरादून में सरस मेले का आयोजन किया गया है । सरस मेले में हर साल की भांति सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही उत्तराखंड के उत्पाद पर ज्यादा फोकस किया जाता है । आपको बता दें देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड मे आज देर शाम कुलानंद घनसाला व उनकी टीम द्वारा रामलीला का मंचन किया गया । जिससे मेले में आए सभी लोगों को भक्ति विभोर कर दिया ।
डेढ़ घंटे तक चली रामायण की प्रस्तुति में दर्शन मंत्र मुक्त होकर प्रस्तुति का आनंद लेते रहे । गौरतलब है कि रामायण के मंचन में दशरथ की भूमिका रामेंद्र कोटनाला ने शानदार ढंग से निभाई उसके साथ ही राम की भूमिका में आयुष रावत और लक्ष्मण की भूमिका में आलोक सुंदरियाल के साथ सीता की भूमिका में अनुप्रिया सुंदरियाल ने मंचन के दौरान अपनी गहरी छाप छोड़ी ।…..वही रामायण के मंचन के दौरान रामायण के मुख्य पात्र के तौर पर देखे जाने वाले रावण का अभिनय दिनेश भंडारी के द्वारा किया गया जिससे दर्शकों ने उनकी इस भूमिका को खूब सराहा । उत्तराखंड में पहले से ही रामायण के मंचन का अपनी एक अलग भूमिका रही है लेकिन कलाकारों के द्वारा पूरी रामायण को डेढ़ घंटे में दर्शकों को संपूर्ण रामायण का ज्ञान देने का प्रयास किया गया । दर्शकों ने मंजन दौरान भगवान राम के वनवास का दृश्य के साथ ही रावण के द्वारा सीता हरण का मंचन को देखा । उसके साथ ही भगवान पुरुषोत्तम राम के गुणों को अपने जीवन में उतारने के साथ ही माता- सीता के सतीत्व और लक्ष्मण जैसे भाई के सेवा भाव को देखकर सभी दर्शकों को प्रेरणा स्वरूप अपने जीवन में उतारने की एक सीख दिला गया ।