भारत के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांड टाइटन आई प्लस का देहरादून में खुला टाइटन आई प्लस स्टोर

देहरादून में खुला टाइटन आई प्लस स्टोर
देहरादून। भारत के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांड टाइटन आई प्लस द्वारा देहरादून में स्टोर का उद्धघाटन किया गया।
शनिवार क़ो राजपुर रोड स्थित में आई वियर ब्रॉन्ड टाइटन ने अपने स्टोर का विधिवत उद्धघाटन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आर बी एम आई केयर नार्थ अमित कुमार तथा विशिष्ट अतिथि इन्द्राणी पांदी मॉडल एक्टर ने रीबन काट कर किया। उन्होंने कहा कि ब्रॉन्ड टाइटन का उद्देश्य उपभोक्ताओं क़ो अच्छी सुविधाएं प्रदान करना है। तथा इस स्टोर में 25 से अधिक इंटरॉनेशनल आई वियर ब्रॉन्ड रे बन, टॉमी, हिलफिगर, ओकले, टाइटन, आदि ब्रॉन्ड उपलब्ध है। टाइटन आई प्लस स्टोर में क्वालिफाइड आपटोमेट्रिस्ट के साथ कंसलटेशन और विजन की जाँच की जा सके। इस मौके पर इन्द्राणी पांदी, अमित कुमार, सिमरनजीत सिंह, सचिन भार्गव, हीना, हंसराज अग्रवाल,