Uttarakhand – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का देर रात हुआ एक्सीडेंट, यहां पढ़े
Big Breaking
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का देर रात हुआ एक्सीडेंट,
उधम सिंह नगर के काशीपुर में डिवाइडर से टकराने से हुआ एक्सीडेंट
हल्द्वानी से काशीपुर को आ रहे थे हरीश रावत,
गाड़ी का एक्सीडेंट होने से हरीश रावत के सीने और पैर में आई गंभीर चोट
गाड़ी में सवार पूर्व सीएम के PSO और अन्य सहयोगियों को भी आई चोट
पूर्व सीएम के दो सहयोगियों का एक्सीडेंट से हुआ फ्रैक्चर
कुछ लोगों के हाथ और सर पर आई चोट
डॉक्टर ने देर रात सीटी स्कैन और अन्य जांच के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को बताया खतरे से बाहर ।