Uttarakhand – दुर्गाष्टमी पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी बहनों को दिया तोहफा,यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून – आज दुर्गाष्टमी के पवित्र अवसर पर देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी बहनों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने पर नियुक्ति पत्र वितरित किए ।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की 150 आंगनबाड़ी और 17 मिनी कार्यकत्रियों का सुपरवाइजर के पदों पर चयन हुआ है जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।साथ ही इस दौरान नंदा गौरा योजना एवं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट पोर्टल योजना का शुभारंभ भी किया गया।
विभागीय मंत्री ने कहा कि आज आंगनबाड़ी बहनों के लिए यह बेहद खुशी का दिन है कि लंबे समय से उनकी जो मांग थी वह आज पूरी हुई है।मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारी बहनों का सुपरवाइजर के पद पर चयन होने के पश्चात वह सभी और अधिक पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करेंगी और अन्य के लिए भी प्रेरणाश्रोत बनेंगी।